Events and Activities Details
Event image

NSS


Posted on 07/08/2020

राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस )- सामाजिक वातावरण को सही दिशा में ले जाने के लिए जरूरी है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत युवा वर्ग सामाजिक उत्थान कार्यों में अपनी भूमिका सही अर्थों में दर्ज करें, इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना( NSS) की स्थापना की गई है। राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व -विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है |इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित का कार्य करते हैं। राजकीय महाविद्यालय नलवा में सत्र 2019-20 में डॉ अशोक यादव एनएसएस प्रभारी के नेतृत्व में अनेक गतिविधियां आयोजित की गई, जिनमें 1 अगस्त 2019 - 15 अगस्त 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।