Objectives:

  • Living in a patriarchal society with deep rooted and socio-cultural value of male superiority, the objective of the Cell is to help build an egalitarian society.
  • Helping female students live a balanced life where they neither lurk into depression nor take the abode of aggression.
  • To stress upon the development of women in every sphere.
  • To organize events and activities for women empowerment.
  • To create an environment that will help women realize their full potential and give their best.

 Vision:

  • Molding and enlightening the young minds and pave their way to grow into balanced and better human beings.

Mission:

  • To encourage female students to be self-reliant and economically independent.
  • To instill positive self-esteem and confidence in the female students so that they can take the right decision in and for-their lives.
  • Spreading awareness among the students about the social, legal and constitutional rights of women in order to prevent the exploitation based on gender.
  • Making females cognizant about different kinds of violence: sexual, physical and mental and to further equip them with the knowledge and strength to fight against them.
  • Creating awareness about the need of gender equality.
  • Providing equal career opportunities to all the genders.
  • Eliminating deep rooted beliefs of gender bias and discrimination.
                                                          ACTIVITIES:
  • Mehndi competition, health check up, yoga workshop, essay& speech competition topic on women empowerment..extn lect..etc

Various Activities Conducted by Women Cell in the Session 2021-22
1

राजकीय महाविद्यालय नलवा में दिनांक 4 -9- 2021 को सभागार में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इस 'लाडो पंचायत' के द्वारा  लड़कियों की शादी उम्र संविधानिक तौर पर  18 से 21 वर्ष की जाने की चर्चा की गई। इसमें प्राचार्य महोदय श्री लीना काजल का विशेष सहयोग व समर्थन रहा ।महिला कॉलेज के सभी सदस्यों के साथ इसमें कॉलेज की लगभग 100 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। श्री सुनील जागलान के द्वारा लाडो पंचायत को संबोधन किया गया। कॉलेज की लड़कियों के साथ-साथ आसपास के गांव की महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ इस में भाग लिया।


2  

आजादी के अमृत महोत्सव पर दिनांक 21-9-2001 से 28 -9-2021  पर प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल के सर्वश्रेष्ठ दिशा- निर्देशन में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ० कविता खरींटा के संयोजन द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय स्तर की पोस्टर प्रतियोगिता 'हेल्थ एंड न्यूट्रिशन' विषय पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई ।राष्ट्रीय स्तर की इस पोस्टर प्रतियोगिता में 9 विश्वविद्यालयों समेत लगभग 85 शिक्षण संस्थानों ने लिया भाग।


3

महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से करवा चौथ के शुभ अवसर पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल ने निभाई। श्रीमती काजल का मानना है कि हाथों में मेहंदी लगाने तथा लगवाने का यह हुनर हमारी भारतीय संस्कृति के दर्शन करवाता है।  भारतीय संस्कृति में मेहंदी लगाना एक परम्परागत कला तथा नारी श्रृंगार का एक अभिन्न अंग है। 
4
राजकीय महाविद्यालय नलवा में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा रोना वैक्सीन ओपन कैंप 23-11- 2021 को आयोजन किया। प्राचार्य श्रीमती लीना काजल ने बच्चों को  कोरोना vaccination ओपन कैम्प में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप में आसपास के गांव के लोगों ने भी भाग लिया।

5

महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित विस्तार व्याख्यान में प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल की अध्यक्षता व डॉ ० कविता खरींटा की संयोजिकता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती  वीना अरोड़ा के व्याख्यान दिया गया।उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रधानमंत्री ने हरियाणा की धरती से ही शुरू किया था। हरियाणा की बेटियां धरती से लेकर आसमान तक अपना नाम रोशन कर रही हैं। बेटियां हर मुकाम को हासिल कर रही हैं। इन बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए अमर उजाला की तरफ से अपराजिता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के होनहार छात्राओं को सम्मानित किया गया।


6
राजकीय कॉलेज नलवा में दिनांक  10 -12- 2021 से 13-12-2021 तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य श्रीमती लीना काजल के नेतृत्व में किया गया!! प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल ने कहा  इस तरह की कलाकृतियों  को बनाकर न केवल अपने घर को सजा सकते हैं बल्कि अपना व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है!  विभिन्न तरह की कलाकृति बनाने में लड़कियों ने  बड़े ही उत्साह से भाग लिया! इस कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ सुनीता , निर्मला,  डॉ सुदेश राठी ,डॉ गीता का विशेष योगदान रहा!!  डॉ अनिल, डॉ विनोद  गिल,  ऋचा , वीरेंद्र सर ,राजीव सर, डॉ राकेश ने कार्यशाला में पहुंचकर बच्चों की कलाकृतियों का प्रशंसा की। प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल ने वूमेन सेल इंचार्ज डॉ कविता खरींटा  व पूरी वुमेन टीम को इस कार्यशाला की सफलता के लिए बधाई दी।