Events and Activities Details |
41th Athletic Meet 2022-23
Posted on 07/12/2022
Posted on 07/12/2022
दिनांक 12/11/2022 शनिवार को राजकीय महाविद्यालय जलवा में 41 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका कबड्डी की अन्तर्राष्ट्रीय मिलाड़ी सुश्री अनू चहल ने निभाई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में अध्यक्षता की भूमिका का निर्वहन प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल ने किया उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता का एक अहम अंग है और इस प्रतियोगिता के रूप आज महाविद्यालय में आयोजित यह 41 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता इसका साक्षी है। प्राचार्या महोदय ने कहा कि इस तरह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एक ऐसा रंगमंच होता है जो कि भविष्य में आने वाले चैम्पियनों को प्रारम्भिक दौर से ही संवारने में अहम रोल अदा करती है। प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित करते हुए सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
|