Events and Activities Details |
Extension Lecture by Women Cell
Posted on 23/11/2023
राजकीय महाविद्यालय नलवा में महिला प्रकोष्ठ द्वारा दिनाँक 18/10/2023 का महिला आर्ट्स एंड क्राफ्ट चैरिटेबल इंस्टीट्यूट,नलवा की टीम के द्वारा एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया!! इंस्टिट्यूट की टीम ने गांव में कार्यरत इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित विभिन्न जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी! टीम के सदस्य क़ोमल व गरिमा ने बच्चों को बताया कि किन किन कोर्सिज के द्वारा वे अपने आप को रोज़गार के सक्षम कर सकते हैं या घर पर विभिन्न अपने कला-कौशल को सिखकर अपना ख़ुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं जो आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है .इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
|