Events and Activities Details |
Motivational Lecture by Anita Kundu, Mountainer
Posted on 17/05/2022
महाविद्यालय में प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ +मनोविज्ञान विभाग+ शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से 19 अप्रैल को प्रेरणादायक व्याखान आयोजित किया गया ! रिसोर्स पर्सन की भूमिका में रहेंगी अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अनिता कुंडू!! अनीता कुंडू ने सफलता की सीढ़ियों से चढ़ने से पूर्व के अपने संघर्ष को बच्चों को सुनाकर प्रेरित किया!! इस अवसर पर डॉ कविता खंरीण्टा, डॉ सुनीता, डॉ नेहा समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा!!
|