Events and Activities Details
Event image

Blood donation camp on the occasion of World AIDS Day Date : 01.12.2022


Posted on 07/12/2022

Blood donation camp on the occasion of World AIDS Day Date : 01.12.2022 विद्यालय में रेड क्रॉस + रेड रिबन क्लब व वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ नलवा गांव के सरपंच श्री सुशील कौशिकने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मानव रक्त का उत्पादन किसी भी मशीन में संभव नहीं है, इसलिए जरूरत पड़ने पर खून की आपूर्ति मानव के रक्त से ही संभव है। ऐसे में जरूरी है कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि आपात स्थिति में वह जिदगी और मौत से जूझ रहे जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सके। प्राचार्या महोदया श्रीमती लीना काजल ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर पर रक्तदान करने से कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और उसकी ओर से दिया गया रक्त भी मात्र 24 घंटे में ही पूरा हो जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति 60 साल की उम्र तक निसंकोच रक्तदान कर सकता है और लंबे समय तक रक्तदान करने वाला व्यक्ति अन्य के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ रहता है। शिविर में नागरिक अस्पताल हिसार की टीम ने डॉ. नवीन बेनीवाल के नेतृत्व में लगभग 37 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इस मौके पर कमेटी सदस्यों में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. अशोक यादव, श्री सोनू व डॉ. राजनी मोहिल वाणिज्य संकाय के विभागाध्य्क्ष श्री अनिल कुमार, श्रीमती मीना पानू, श्रीमती निर्मला, श्री प्रदीप कुमार व अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित रहे.. प्राचार्या महोदया ने आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता के लिए रेड क्रॉस कमिटी के संयोजक डॉ अशोक यादव व वाणिज्य संकाय के विभागध्य्क्ष श्री अनिल कुमार के साथ पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी .