Events and Activities Details
Event image

Awareness Lecture about Job oriented Programs by Women Art and Craft Charitable Institute, Nalwa on 19/04/2022


Posted on 17/05/2022

राजकीय महाविद्यालय नलवा में महिला प्रकोष्ठ + प्लेसमेंट सेल के संयुक्त संयोजन महिला आर्ट्स एंड क्राफ्ट चैरिटेबल इंस्टीट्यूट,नलवा की टीम के द्वारा एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया!! इंस्टिट्यूट की टीम ने गांव में कार्यरत इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित विभिन्न जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी! इस अवसर पर डॉ कविता खरींटा , डॉक्टर अनिल, डॉ सुनीता, मीना पानू मैडम ,डॉ नेहा, डॉ वंदना, डॉक्टर सीमा पूनिया, डॉ गीता ,डॉ अशोक यादव ,प्रदीप सर उपस्थित रहे!!