Events and Activities Details
Event image

Free Checkup Camp


Posted on 23/11/2023

राजकीय महाविद्यालय नलवा में प्राचार्य महोदया डॉ.कमलेश दूहन के निर्देशन व महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ.कविता खरिंटा संयोजकता में शहर का जाना माना स्वास्थ्य सेवा केंद्र सर्वेश हेल्थ सिटी के एक्सपर्ट्स के द्वारा 20/9/2023 को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी जनों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया.. और आजकल की भागदौड़ की तनावग्रस्त जिंदगी में सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य महोदया के इस कदम को सराहनीय बताया.और साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि एक स्वस्थ शरीर ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है..सर्वेश हेल्थ सिटी हिसार के एक्सपर्ट्स डॉ. ज्योत्सना व डॉ. अभिषेक के नेतृत्व में सर्वेश हेल्थ सिटी की टीम ने सभी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवा का वितरण किया गया .. औरआस पास के सैकड़ो जनों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण किया गया..आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में महाविद्यालय के एनएसएस कमेटी के सभी वॉलिंटियर्स व समस्त टीचिंग & नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्राचार्य महोदया द्वारा दी गई ड्यूटी को निष्ठा पूर्वक करके अपनी- अपनी भूमिका का निर्वहन किया.