Events and Activities Details
Event image

Tour to Kurukshetra


Posted on 15/12/2023

दिनांक 22/11/2023 को प्राध्यापक श्री सलेन्द्र सिंह, डॉ. विनोद गिल एवं श्री सोनू की देखरेख में राजकीय महाविद्यालय नलवा के 46 लड़कों का शैक्षणिक भ्रमण (टूर) सुबह 6 बजे कुरुक्षेत्र के दर्शनीय स्थलों के लिए गया और रात 12 बजे महाविद्यालय वापिस पहुंचा | इस शैक्षणिक भ्रमण (टूर) पर विद्यार्थियों ने ज्योतिसर (जहां श्री कृष्ण ने अर्जुन के गीता का उपदेश दिया था), नरकातारी (जहां पर भीष्मशैया है), कल्पना चावला तारामंडल, धरोहर, कुरुक्षेत्र पनोरमा & साइंस सेंटर, श्रीकृष्ण संग्राहलय, मां भद्रकाली मन्दिर तथा ब्रह्मसरोवर इत्यादि स्थानों का भ्रमण किया | इस शैक्षणिक भ्रमण (टूर) पर विद्यार्थियों ने उपरोक्त स्थानों के विषय में ज्ञान अर्जित किया और शैक्षणिक भ्रमण का खूब आनंद उठाया | उपरोक्त स्थानों के भ्रमण पर लगने वाला बस का सारा किराया एवं टिकटों के सारे पैसे सरकारी ग्रांट से दिये गए और इन सभी विद्यार्थियों को डिनर भी सरकारी ग्रांट से करवाया गया | हमे पूर्ण विश्वास है कि विद्यार्थी इस शैक्षणिक भ्रमण से निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे |