Events and Activities Details
Event image

Sports


Posted on 07/08/2020

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता- कहां जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है| शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यवयाम की आवश्यकता होती है और खेल व्यवहार का एक ऐसा रूप है जिसमें व्यक्ति का शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक विकास भी होता है।सत्र 2019-20 में महाविद्यालय में 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। 18 नवंबर से 19 नवंबर तक महाविद्यालय में 39 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका नलवा हलके के विधायक हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणवीर सिंह गंगवा ने निभाई। सत्र 2019-2020में महाविद्यालय के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने जुड़ो,बैडमिंटन, खो- खो ,कुश्ती, कराटे जैसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर स्वर्ण, कांस्य पदक हासिल किए। हायर एजुकेशन पंचकूला द्वारा प्रायोजित डीएवी महाविद्यालय, यमुनानगर में जुडो प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम ने स्वर्ण व कांस्य पदक हासिल किया। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी रविंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम ऊंचा किया। सत्र 2019-2020 खेलकूद गतिविधियों को उच्च स्तर पर समृद्ध करने में स्पोर्ट्स विभाग के इंचार्ज श्री दीपक आर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।