News Details
News image

World Statistical Day Celebration


Posted on 17/10/2025

राजकीय महाविद्यालय नलवा में विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया गया राजकीय महाविद्यालय, नलवा में AISHE सेल के द्वारा गणित विभाग व कंप्यूटर साइंस विभाग के सहयोग से विश्व सांख्यिकी दिवस -2025, दिनांक 16 अक्टूबर व 17 अक्टूबर को प्राचार्या व जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेश दूहन की अध्यक्षता में मनाया गया । AISHE सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. विनोद गिल ने बताया कि इस उत्सव के प्रथम दिन “एक बेहतर विश्व के लिए सांख्यिकीय आंकड़ों की भूमिका, भारतीय सांख्यिकीविदों का शोध योगदान और दैनिक जीवन में सांख्यिकी” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफलता पूर्ण आयोजन किया गया । इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उत्सव के दूसरे दिन वर्कशॉप का आयोजन “सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आँकड़े और डेटा” विषय पर किया गया । इस वर्कशाप के मुख्य वक्ता श्री अनिल कुमार गौतम, सहायक प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस थे । इस दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में श्री सलेंद्र सिंह, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. सुदेश राठी, डॉ. वंदना शर्मा, श्रीमती रिचा कुमारी, श्री सोनू गुरेरा, श्री राजीव कुमार व डॉ. नेहा का विशेष योगदान रहा ।