| News Details |
NSS One Day Camp on 16-10-2025
Posted on 17/10/2025
राजकीय महाविद्यालय नलवा (हिसार)
एन.एस.एस. (NSS) एक दिवसीय शिविर रिपोर्ट
दिनांक:- 16-10-2025
राजकीय महाविद्यालय नलवा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का एक दिवसीय शिविर बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. कमलेश दूहन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार ने स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. की भावना “स्वयं से पहले समाज” को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया और दिनभर की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
शिविर के तहत विभिन्न सामाजिक एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सबसे पहले नशा मुक्ति रैली निकाली गई जिसमें स्वयंसेवकों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” तथा “स्वस्थ युवा, सशक्त भारत” जैसे नारों के माध्यम से जनजागरण किया। विद्यार्थियों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज का संदेश दिया। इसके पश्चात स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता के महत्व को उजागर किया।
इसके बाद मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. सुनीता ने युवाओं को मानसिक संतुलन, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। शिविर में नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से नशा मुक्ति का सशक्त संदेश देने वाले आकर्षक पोस्टर तैयार किए। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने नृत्य, गीत प्रस्तुत कर सामाजिक जागरूकता के संदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुनीता ,श्री सोनू ,डॉ नेहा,डॉ राकेश, श्री प्रदीप , मंगतू ,ऋतू व महविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवको ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया ।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं से समाज सेवा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के अभियानों में निरंतर भागीदारी का आह्वान किया।
|