| News Details |
44th Athlete Meet
Posted on 21/10/2025
Report
44th Annual Athletic Meet 2025-26
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नलवा में 44वी वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ कमलेश दूहन के मार्गदर्शन में एवं फिजिकल एजुकेशन की सहायक प्रोफेसर डॉ नेहा रानी के नेतृत्व में बड़ी ही धूमधाम, अनुशासन और उमंग के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय उगालन के प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह गिल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यार्थियों की सुसज्जित टुकड़ियों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने सबका मन मोह लिया। मैदान में कदमों की ताल और बैंड की धुन ने पूरे महाविद्यालय परिसर को देशभक्ति और गर्व की भावना से भर दिया।
प्राचार्य महोदया ने अपने प्रेरक संदेश में कहा—“खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, जीवन जीने की एक कला है। मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी अपने भीतर के डर को हराता है और यही उसकी सबसे बड़ी जीत होती है।” मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शरीर मजबूत बनता है बल्कि मन में आत्मविश्वास, धैर्य और सहयोग की भावनाभी उत्पन्न होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक और चक्का फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता और मेहनत की पूरी झलक दिखाईं। हर दौड़ के साथ दिलों की धड़कनें तेज़ होतीं, हर छलांग के साथ दर्शकों की तालियाँ गूंज उठतीं। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या महोदया ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। महिला वर्ग की 100 मीटर रेस में सविता प्रथम, सपना द्वितीय एवं खुशबू तृतीय विजेता रहे एवं पुरुष वर्ग में सुरेन्द्र प्रथम, आशीष द्वितीय एवं आशीष तृतीय विजेता रहे| अन्य सभी इवेंट्स में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया| इस वर्ष कुल अंकों के आधार पर पुरुष वर्ग में सुरेन्द्र B.COM 2nd year तथा महिला वर्ग में सविता B.A. 2nd year को “सर्वश्रेष्ठ एथलीट” घोषित किया गया। उनके चेहरों पर झलकती प्रसन्नता और उपलब्धि की चमक इस आयोजन की सबसे खूबसूरत तस्वीर बन गई। समापन सत्र में डॉ नेहा रानी ने खेलकूद वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, निर्णायकों, शिक्षकए वं गैर-शिक्षण कर्मचारियों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि खेल हमें यह सिखाते हैं कि जीत और हार दोनों जीवन का हिस्सा हैं, परंतु असली जीत उस जज़्बे की होती है जो हमें बार-बार उठने की प्रेरणा देता है। इस प्रकार 44वां वार्षिक एथलेटिक मीट सफलता, समर्पण और सौहार्द का प्रतीक बनकर समाप्त हुआ।
|