News Details
News image

42nd Annual Athlete Meet


Posted on 22/11/2023

42 वी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अंजली एवं समीर ने बेस्ट ऐथ्लीट का खिताब जीता: राजकीय महाविद्यालय नलवा महाविद्यालय नलवा में दो दिवसीय 42 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व इसका शुभारंभ नलवा गांव के सरपंच व समाजसेवक श्री सुशील कौशिक ने किया। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है। प्राचार्या डॉक्टर कमलेश दूहन ने कॉलेज के सभी काउंसिल सदस्यों के साथ पुष्पगुच्छ देकर विशिष्ट अतिथि व उनके साथ आएं हुए गांव के सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक अभिनंदन किया। प्राचार्य महोदया ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस प्रकार के खेलों से आप सभी विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। आप सभी विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए यह आवश्यक है एवं खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । अतः आप सभी बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त परिवार को व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा 31000 हजार रुपए देने व विजेता खिलाड़ियों को टी शर्ट देने की घोषणा की। इस खेलकुद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रिटायर्ड प्रिन्सपल श्रीमती लीना काजल जी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई एवं उन्होंने बच्चों को खेल के महत्व के बारे म बताया व इनमे बढ़ चड़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया व साथ में खेलकुद को जीवन का अभिन्न अंग के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी | यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता डॉ.नेहा (सहायक प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन) के नेतृत्व में आयोजित की गई।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न खेल गतिविधियों में निर्णायक मंडल की भूमिका में महाविद्यालय का समस्त टीचिंग स्टाफ रहा।पुरुष वर्ग में 100 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष का आशीष, 200 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष का प्रदीप, 400 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष के मनीष, लॉन्ग जंप में बीएफ तृतीय वर्ष के पंकज, हाई जंप में बीए द्वितीय वर्ष के समीर, जैवलिन थ्रो में बीए द्वितीय वर्ष के समीर, शॉट पुट में बीए तृतीय वर्ष के राहुल, डिस्कस थ्रो में बीए प्रथम वर्ष के तिलक, 800 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष के मनीष,1500 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष के असिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में 100 मीटर रेस में बीए तृतीय वर्ष की रितु,200 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष की अंजलि, 400 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष की अंजलि, 800 मीटर रेस में बीए प्रथम वर्ष की अंजलि, लॉन्ग जंप में बीए प्रथम वर्ष की अंजलि, जैवलिन थ्रो में बीए द्वितीय वर्ष की नीलम, डिस्कस थ्रो में बीए प्रथम वर्ष की दिशा, शॉट पुट में बीए द्वितीय वर्ष की नीलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट दिए तृतीय वर्ष का छात्र पंकज रहा तथा महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट बीए प्रथम वर्ष की अंजलि रही| नॉन टीचिंग स्टाफ की रेस में श्री अजय ने प्रथम, श्री कुलदीप ने द्वितीय व श्री राजेश गोदारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीचिंग स्टाफ के म्यूजिकल चेयर मुकाबले में पुरुष वर्ग में डॉक्टर रविंद्र पूनिया तथा महिला वर्ग में डॉ सुदेश राठी विजेता रही। मुख्य अतिथि श्रीमती लीना काजल ने स्पोर्ट्स बोर्ड को 11000 रुपए दिए तथा बेस्ट एथलीट पुरुष और महिला वर्ग में धनराशि देकर सम्मानित किया उन्होंने सेकंड रनर अप बेस्ट एथलीट्स महिला और पुरुष वर्ग को भी धनराशि देकर सम्मानित किया। ।इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य श्री दीपक आर्य ,डॉ. कविता डॉ.सुनीता बामल ने किया।आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में महाविद्यालय के समस्त टीचिंग &नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्राचार्य महोदया द्वारा दी गई सभी ड्यूटी को निष्ठा पूर्वक निभाया।राष्ट्रगान के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ|